Sunday 23 February 2014

भाजपा खेमे में पासवान-उदितराज

नई दिल्ली
बिहार के दलित नेता राम विलास पासवान और पूर्व राजस्व अधिकारी उदित राज भाजपा खेमे में आने की तैयारी कर लिए हैं। उदित राज भाजपा में शामिल होंगे तो राम विलास पासवान भाजपा के साथ गठबंधन करेंगे।
पासवान के साथ भाजपा गठबंधन होने से दोनों दलों को फायदा होगा। जहां भाजपा की सीटें बढ़ेंगी तो पासवान की राजनीतिक जमीन भी मजबूत होगी। हालांकि पासवान के पूर्व इतिहास को देखा जाए तो ये समय के साथ अपने-आप को बदलते रहते हैं।
दूसरी ओर इंडियन जस्टिस पार्टी के अध्यक्ष उदित राज की पार्टी यूपी में साइड लाइन हो गई है। उदित राज के भाजपा में शामिल होने से जहां भाजपा को यूपी में एक मजबूत दलित चेहरा मिलेगा, वहीं उदित राज का राजनीतिक सफर सुगम हो सकता है।

Saturday 22 February 2014

सपने में मर्डर की गुत्थी सुलझी

फरीदाबाद                                                                                                                                          फिल्मों की बात वास्तविक जीवन में सच हो गई। नींद में आये सपने के आधार पर पुलिस मनजीत नामक आरोपी तक पहुंच गई। जी हां, फरीदाबाद में एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। औद्योगिक नगरी में रामभरोसे ठेकेदार नामक एक व्यक्ति के मर्डर मामले में पहले तो तीन दिनों तक पुलिस इधर-उधर खाक छानती रही। लेकिन इस हत्याकांड के आरोपी तक पहुंचने का रास्ता कंपनी में कार्यरत एक कर्मचारी के सपना देखने के बाद सुगम हुआ। कंपनी में कार्य करने वाले सरोज नामक व्यक्ति ने सपने में देखा कि रामभरोसे ठेकेदार उससे कह रहा है कि मनजीत ठीक आदमी नहीं है। वह फैक्ट्री में गड़बड़ी करता रहता है।
सुबह में नींद टूटने पर सरोज ने यह जानकारी अपने मालिक भरत कुमार को दी तो भरत को मनजीत की पुरानी हरकतों के बारे में याद आयी और उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस इस मामले में मनजीत की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी और अंतत: उसे अपने शिकंजे में लिया। पूछताछ में मनजीत ने स्वीकार किया कि उसने ठेकेदार की हत्या की।
कोट्स-
सरोज की बात सुनने के बाद मनजीत की गतिविधियों पर नजर रखी गई तो वह पुलिस के शिकंजे में आया। -सीआईए बडख़ल प्रभारी विमल कुमार

Thursday 20 February 2014

बिसर गईल फाग, भूला गईल चैता

अरविंद राय
घोसी (मऊ): वसंत पंचमी (चार फरवरी) का पर्व बीते एक पखवारा होने को है। तीन दिन पूर्व शनिवार को फाल्गुन कृष्ण प्रतिपदा थी यानी फाल्गुन मास गत तीन दिनों से चल रहा है। यह जानकारी अब चौपाल से उठते चौताल और फाग के बीच ढोलक के सुर नहीं देते हैं। यह सूचना अब कैलेंडरों मिलता है। अब तो ग्रामीण क्षेत्र हो या नगरीय सर्वत्र बस यही प्रतीत होता है कि 'बिसर गईल फाग भूला गईल चैता। '
भारतीय शास्त्रीय एवं पारंपरिक गीत प्रत्येक मास, ऋतु, वेला एवं आयोजन के लिए पृथक-पृथक हैं। इनकी धुन अलग है तो भाव बेहद गूढ़। वसंत पंचमी के दिन होलिका स्थापना की परंपरा के साथ ही 'चहका' के अनिवार्य गायन से फाग या फगुआ का शुभारंभ हो जाता है। पुरुष 'आईल वसंती बहार बोलो सारा रारा' तो महिलाएं वसंत के मौसम में केदली खिलने की सूचना यूं देती हैं 'कवने बनवां मोरवा बोले सखी, केदली बने मोरवा बोले सखी'। दोनों ही वर्ग 'अंखिया लाले लाल एक नींद सोवे द बलमुवा' गाते हैं। बहरहाल वसंत पंचमी के दिन से चहका के बाद फाग गाए जाने की ही नहीं वरन इस दिन होलिका की स्थापना की परंपरा अब विलुप्त होती जा रही है। एक दशक पूर्व तक परंपरा यह कि वसंत पंचमी के बाद पूरे फाल्गुन मास में प्रतिदिन या सप्ताह में एक दिन ग्रामीण एकत्रित होकर ताल निबद्ध शास्त्रीय गीत चौताल गाते थे। द्विगुण और चौगुण में चौताल गाए जाने की परंपरा अब चंद स्थानों तक सिमटी है। चौताल में भाव प्रधान और कुप्रथा पर प्रहार करने वाले 'जेकरे घरे कन्या कुंवारी नींद कइसे आई' सरीखे गीतों की बानगी ही अलग है। फाल्गुन मास के बीतते ही चैत मास में 'रोज-रोज बोल कोइलर संझवां बिहनवां, आज काहें बोल आधी रतिया हो रामा' सरीखे वेदना समेटे गीत प्रमुखता से गाए जाते हैं हालांकि तमाम कथानक आधारित गीतों का भी समावेश है। पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही इन गीतों की परंपरा को कायम रखने वाले ग्रामीण कहीं प्रशिक्षण नहीं लेते थे। बस युवावस्था में ही बुजुर्गो संग संगत कर पारंगत होते थे। अब युवा विमुख हुआ तो परंपरा विलुप्त हो रही है।-dainik jagran

Tuesday 18 February 2014

बलिया का सुपुत्र माटी में विलीन हो गया,,,

इलाहाबाद में ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित उपन्यासकार अमरकात का सोमवार को निधन हो गया। वे पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्होंने अपने अशोक नगर स्थित आवास पर अंतिम सास ली। अमरकात का जन्म 14 जुलाई 1925 को बलिया स्थित नगरा गाव में हुआ था। प्रारंभिक शिक्षा उन्होंने बलिया से ली फिर वे इलाहाबाद आ गए। 1947 में उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हिन्दी में एमए किया। अमरकात 1948 में कहानी लेखन से जुड़े। डिप्टी कलेक्टरी एवं जिंदगी और जोंक उनके मशहूर उपन्यास थे। उन्होंने कई पत्रिकाओं का संपादन किया था। 2012 में उन्हें ज्ञानपीठ पुरस्कार से नवाजा गया था।

Monday 17 February 2014

महिला पत्रकारों को भी केजरीवाल टीम ने बैठा दिया जमीन पर


कल तक हम मीडियावाले बसपा सुप्रीमो मायावती को बहुत कुछ कहा करते थे। अमूमन हम कहते थें कि बसपा मीडिया से दूर रहती है या प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बसपा सुप्रीमो कभी-कभी नाराज भी हो जाती हैं, लेकिन,,,,,,,,,
दोस्ता हम गलत थे। इस मामले में आप तो बसपा से काफी आगे है। रविवार को केजरीवाल एंड उनकी कंपनी ने मीडियाकर्मियों को जमीन पर ही बैठा दिया।
रविवार को 20 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई तो तमाम मीडिया बंधुओं (महिलाएं भी) ने रोड पर बैठकर संजय सिंह और मनीष सिसोदिया का भाषण सुना और प्रत्याशियों का नाम अपने डायरी में दर्ज किया। हमारे जैसे गवंई पत्रकार को जमीन पर बैठने में कोई परेशानी नहीं। लेकिन देश की तमाम अंग्रेजी अखबारों की महिला पत्रकारों को भी जमीन पर ही बैठना पड़ा। मजे की बात यह है कि आप के तीन नेताओं के लिए कुर्सियां जरूर थी। कोई बात नहीं, फिलहाल आपका प्रॉडक्ट बिक रहा है,,, बट ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाला।

मुलायम सिंह यादव की घेराबंदी, मैनपुरी से लड़ेंगे बुलडोजर मैन बाबा हरदेव सिंह


-आप की पहली सूची में 9 सामाजिक कार्यकत्र्ता व 4 वरिष्ठ पत्रकार
बलिराम सिंह, नई दिल्ली
कांग्रेस, भाजपा, सपा, राष्ट्रीय लोकदल के दिग्गजों को उन्हीं के घर में घेरने के लिए आम आदमी पार्टी ने पूरी राजनीतिक बिसात बिछा दी है। पार्टी ने अपने 20 प्रत्याशियों में से 9 सामाजिक कार्यकत्र्ता, 4 वरिष्ठ पत्रकार, 2 किसान नेता, 3 वरिष्ठ एवं निर्भिक पूर्व नौकरशाह, एक वैज्ञानिक और एक कवि को जगह दी है।
आप के प्रत्येक प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र के हरफनमौला हैं। खास बात यह है कि इनमें से अधिकांश प्रत्याशी पहली बार अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं, लेकिन अपने कार्य से इन्होंने देश की मीडिया को अपनी ओर खूब आकर्षित किया।  पेशे से पत्रकार आशुतोष अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं तो पूर्व नौकरशाह बाबा हरदेव सिंह को उत्तर प्रदेश में बुलडोजर मैन के नाम से जाना जाता है। ईमानदार एवं स्वच्छ छवि वाले बाबा हरदेव सिंह का बुलडोजर यूपी के लगभग अधिकांश शहरों में चला है और माफियाओं को झुकने पर मजबूर कर दिया। पार्टी ने पश्चिमी यूपी से दो किसान नेताओं को टिकट देकर अजीत सिंह के गढ़ में सेंध लगाने की जुगत में है। दिल्ली में कांग्रेस के पूरबिया नेता के नाम से मशहूर महाबल मिश्रा के खिलाफ पार्टी ने वरिष्ठ पत्रकार जरनैल सिंह को उतारा है। नागपुर में सामाजिक कार्यकत्र्ता अंजली दमानिया को उतारकर आरएसएस के गढ़ में भाजपा प्रत्याशी को टक्कर देने की तैयारी की है। इसी तरह कवि एवं आप के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास भी कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी को शिकस्त देने की तैयारी पिछले एक महीने से अमेठी में शुरू कर दिए हैं। तो गुडग़ांव से लडऩे वाले योगेन्द्र यादव देश के वरिष्ठ सामाजिक चिंतक और चुनाव विशेषज्ञ हैं। इसी तरह पिछले 30 सालों से 84 के दंगा पीडि़तों की आवाज उठाने वाले एचएस फुल्का भी अंतराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय हैं।
 पूर्वी यूपी के आजमगढ़ जिले के लालगंज लोकसभा क्षेत्र से वैज्ञानिक डॉ.जिया लाल राम चुनाव लड़ेंगे। अरूणांचल वेस्ट से चुनाव लडऩे वाले हाबुंग पयान पूर्व सूचना आयुक्त थे। नासिक से अपनी किस्मत आजमाने वाले विजय बलिराम पंधारे सिंचाई घोटाले को उजागर किया था। उड़ीसा के बडग़ढ़ से चुनाव लडऩे वाले लिंगराज पॉस्को निजीकरण के खिलाफ  काफी आवाज उठायी थी। मुरादाबाद से लडऩे वाले खालिद प्रवेश ने शिक्षा क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है।
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया ने कहा है कि वो देश की सभी पार्टियों के दागी नेताओं के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारेंगे और उन्हें शिकस्त देंगे, ताकि लोकतंत्र के मंदिर में स्वच्छ छवि के प्रत्याशी आए और वंशवाद, अपराधिक छवि के नेताओं को रोका जा सके।

Sunday 16 February 2014

आप के हाथ लगी घोटालों की फाइल

घोटालों की जांच पर पैनी नजर रखेगी आप
बलिराम सिंह, नई दिल्ली
सत्ता भले ही चली गई, लेकिन पूर्ववत्र्ती सरकार के शासनकाल में किए गए बड़े घोटालों की फाइल आम आदमी पार्टी के हाथ लग गई है। ऐसे में इन मामलों की जांच पर आम आदमी पार्टी (आप) की पैनी नजर रहेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने चेतावनी देते हुए कहा है कि उन्होंने सभी फाइलों को बारीकी से देखा है। ऐसे में प्रत्येक जांच प्रक्रिया पर उनकी पार्टी विशेष नजर रखेगी।
सिसोदिया ने यह भी कहा है कि पिछले दिनों 6 बड़े मामलों में एंटी करप्शन ब्यूरो को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए। इसी के तहत मुकेश अंबानी, वीरप्पा मोइली, दिल्ली जल बोर्ड, कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़े मामलों में एफआईआर दर्ज करायी गई। इन सभी मामलों की जांच ढीली नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा है कि इन घोटालों में कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियां मिली हुई हैं। पांच हजार की स्ट्रीट लाइट्स को पूर्ववर्ती सरकार ने 27 हजार रुपए में पास करवाया और नगर निगम में सत्तासीन भाजपा ने इन लाइटों को लगवाया। इसी तरह दिल्ली जल बोर्ड में निजीकरण और मरम्मत के नाम पर 350 करोड़ रुपए की भारी-भरकम धनराशि के घोटाले का आरोप है। इस मामले में खुद दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, दो पूर्व सीईओ रमेश नेगी, देवाश्री मुखर्जी के अलावा जल आपूर्ति सदस्य बीएम धौल सहित अन्य कई महत्वपूर्ण अधिकारियों के फंसने की संभावना है। उन्होंने मांग की है कि यदि कांग्रेस और भाजपा मिलकर सरकार नहीं बनाती हैं तो दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।

Saturday 15 February 2014

loksabha-e-file their nominations as well as affidavits,

Candidates contesting the upcoming Lok Sabha 2014 elections will now be able to e-file (in a web-based form) their nominations as well as affidavits, in addition to filing the same in paper form. The Election Commission of India (ECI) will soon ask the government to modify the current rules regarding the same so that e-filing is made mandatory. This move of the ECI holds the potential to accelerate the process of dissemination of information regarding the criminal, financial, educational and other background details of candidates contesting elections.

Friday 14 February 2014

सरकार को नहीं मालूम-कितने अस्पतालों में गठित हुई महिला सुरक्षा कमेटी


-आरटीआई का जवाब- आर्डर का नहीं मिला फीडबैक
बलिराम सिंह, नई दिल्ली
दिल्ली के कितने अस्पतालों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कमेटी का गठन किया गया है, इस बारे में स्वास्थ्य विभाग को कोई जानकारी नहीं है। सूचना के अधिकार के तहत मांगे गए जवाब में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने जवाब दिया है कि हमने 20 दिसंबर को आर्डर जारी कर दिया था, लेकिन कितने अस्पतालों में कमेटी का गठन किया गया, इस बाबत स्वास्थ्य विभाग के पास कोई आंकड़ा नहीं है। विभाग को यह भी नहीं मालूम कि कितनी महिलाओं ने शिकायतें दर्ज करायी।
उच्चतम न्यायालय के आदेश के तहत किसी भी अस्पताल अथवा सोसायटी में महिला उत्पीडऩ को रोकने के लिए सेक्सुअल हरासमेंट ऑफ वूमेन एट वर्क प्लेस (प्रिवेंशन, प्रोहिविशन एंड रिड्रेसल) एक्ट-2013 के तहत कमेटी का गठन किया जाना अनिवार्य है। इस बाबत स्वास्थ्य विभाग दो बार आदेश जारी कर चुका है। स्पेशल सेक्रेटरी एस.बी.शशांक ने 20 दिसंबर को सभी अस्पतालों में एक्ट-2013 के तहत कमेटी के गठन और महिलाओं की शिकायतों का तत्काल निदान करने का आदेश जारी किया।
लेकिन मजे की बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग आदेश जारी करने के बाद इन अस्पतालों से फीड बैक लेना भूल गया है। इस बारे में सूचना अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारे पास सभी अस्पतालों का डाटा नहीं है। यदि आप इस बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो आपको सभी अस्पतालों में अलग-अलग आरटीआई फाइल करना होगा।
विशेषज्ञ का बयान-
आरटीआई विशेषज्ञ रविंदर चावला का कहना है कि ऐसे मामले में सूचना अधिकारी सेक्शन 5 (2) और सेक्शन 6 के तहत संबंधित विभाग को सवाल ट्रांसफर कर देता है। इस बाबत उसे 35 दिनों में जानकारी उपलब्ध करानी होती है। लेकिन कई बार सूचना अधिकारी जवाब देने से टालमटोल करने के लिए इस तरह का जवाब देते हैं।
पूर्व चीफ सेक्रेटरी के बयान-
दिल्ली के पूर्व मुख्य सचिव राकेश मेहता का कहना है कि हम जो आर्डर जारी करते हैं, उसका हमें फीडबैक भी मिलता है। यदि स्वास्थ्य विभाग कोई आर्डर जारी करता है तो संबंधित अस्पताल आदेश का फीडबैक जरूर देंगे।

तो अंबानी के नाम पर होगा अगला चुनाव


तो आगामी चुनाव अंबानी बंधुओं की विसात पर लड़ा जाएगा। शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच साढ़े सात घंटे तक चले ड्रामे से तो ऐसा ही लग रहा है कि शायद देश का मिजाज एक बार फिर समाजवाद की तरफ झुक रहा है। हालांकि फिलहाल ये समाजवाद मुलायम सिंह यादव, लालू यादव से इतर है।
शुक्रवार को विधानसभा में कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी के आला विधायकों ने एक दूसरे पर आरोप लगाया कि सामने वाला अंबानी का आदमी है और अंबानी के हाथों बिका है। इस्तीफा देने से पहले अरविंद केजरीवाल ने भी खुद को पाकसाफ बताते हुए कांग्रेस-भाजपा को अंबानी का आदमी बताया।

Wednesday 12 February 2014

राज्यसभा के 50 सदस्यों में मात्र 2 दलित चेहरे


पिछले सप्ताह राज्य सभा में 50 नए सदस्यों का चयन किया गया, लेकिन इस चयन में अनुसूचित जाति से मात्र दो लोगों को ही जगह दी गई। देश के सबसे बड़े राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और खुद को दलितों का सबसे बड़ा झंडाबरदार बताने वाली मायावती ने राज्य सभा में किसी दलित विचारक, कलाकार अथवा विद्वान को जगह नहीं दी। अमर उजाला अखबार में छपे लेख से साबित होता है कि बाबू जगजीवन राम के बाद इस ओर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। लेख में यह भी उल्लेख है कि वर्तमान में अधिकांश एससी नेता केवल खुद के प्रचार पर ध्यान देते हैं,,,,

Tuesday 11 February 2014

रिलायंस बंधुओं का षडयंत्र


देश की 75 फीसदी मीडिया में रिलायंस बंधुओं का निवेश हो चुका है, ऐसे में अधिकांश क्षेत्रीय पार्टियां मीडिया के निशाने पर हैं,, क्योंकि ये कॉरपोरेट देश में मात्र दो पार्टियों को ही रखना चाहती हैं, ताकि इनका बिजनेस बदस्तूर जारी रहे।
शाम को प्राइम टाईम में ऐसा लगता है कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए देश में मात्र मोदी, राहुल और केजरीवाल हैं। इनके अलावा मीडिया को केवल क्राइम और रेप की खबरें ही दिखती हैं,,,,खास बात यह है कि रेप की खबरें भी केवल यूपी-बिहार में नजर आती हैं,,,,

Monday 10 February 2014

आप का टिकट- कतार मे 1420 लोग

लखनऊ-आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक 309 लोगों ने कल साक्षात्कार दिए। पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी के करीब डेढ़ दर्जन लोगों के पैनल के सामने इन अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ। इसके पहले शुक्रवार को भी 1111 लोगों से पार्टी ने इंटरव्यू किया था। इस तरह 80 सीटों के लिए 1420 लोग कतार में हैं।

Sunday 9 February 2014

सरकारी अस्पतालों में 100 फीसदी मिलेंगी सस्ती दवाइयां !

बलिराम सिंह, नई दिल्ली
जल्द ही दिल्ली के आर्थिक तौर पर कमजोर अथवा निम्न मध्य वर्ग के मरीजों को सस्ती दवाइयां उपलब्ध होगी। दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सभी अस्पतालों में सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराने की तैयारी की है। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि इस बाबत सरकार को कड़ी मेहनत और योजनाबद्ध कार्य करने पर ही गरीब मरीजों को यह सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
योजना के तहत सबसे पहले सरकारी अस्पतालों में सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। सरकारी अस्पतालों में योजना के सफल होने के बाद इसे निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम्स में भी लागू किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन कहते हैं कि सरकारी अस्पतालों में 100 फीसदी सस्ती (जेनेरीक दवाइयां) दवाइयों के उपलब्ध कराने की तैयारी हो रही है। इस बाबत सस्ती दवाइयां बनाने वाली कंपनियों से बातचीत चल रही है। साथ ही निजी अस्पतालों में भी इस योजना को लागू करने के लिए डॉक्टरों से अपील की जाएगी।
चुनौती-
दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.अनिल अग्रवाल कहते हैं कि सबसे पहले सरकार को केमिस्ट उद्योग से बात करनी होगी। इसके अलावा केमिस्ट विक्रेताओं के साथ भी समन्वय बैठाना होगा। क्योंकि सस्ती दवा की बिक्री के लिए केमिस्ट के ऊपर ही बहुत कुछ निर्भर है। और यदि ऐसा नहीं हो पाता है तो फिर डॉक्टर को जेनेरिक दवा के साथ-साथ कंपनी का भी उल्लेख करना होगा, तभी आम मरीज को सस्ती दवा मिल पायेगी। अन्यथा योजना केवल फाइलों तक ही सीमित हो जाएगी।
सरकारी अस्पतालों को किया जाए दुरूस्त-
आल इंडिया केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश गुप्ता कहते हैं कि राजस्थान की तर्ज पर सबसे पहले सरकारी अस्पतालों में जेनरिक दवाइयों की उपलब्धता पर्याप्त करनी होगी। ऐसा करने पर कम बजट में ही सभी दवाइयां मिल जाएंगी और पब्लिक जागरूक होगी। इसके लिए पूरी प्लानिंग की जरूरत है। सरकार को जेनेरिक दवाइयों का एमआरपी (मैक्सिमम रिटेल प्राइस) भी कम करनी होगी।
दवाइयों की कीमत-
एंटीबॉयोटिक दवा ऑगमेंटिन-सवा रुपए से 20 रुपए की गोली
कॉलेस्ट्राल कम करने की दवा ऑटोखाज-75 पैसे से 8 रुपए तक





Saturday 8 February 2014

‘मैट्रो मैन’ श्रीधरन के हवाले लखनऊ मेट्रो की कमान

‘मेट्रो मैन’ ई. श्रीधरन लखनऊ मेट्रो के मुख्य सलाहकार होंगे। प्रदेश सरकार ने उनकी नियुक्ति के संबंध में फैसला कर लिया है। पद्म विभूषण श्रीधरन दिल्ली मेट्रो समेत दो अहम रेल प्रोजेक्ट तय समय में पूरा कर चुके हैं। लखनऊ मेट्रो से जुड़ने से शहरवासी उम्मीद कर सकते हैं कि यहां मेट्रो परियोजना समय पर पूरी हो सकेगी। 

दो हजार बुजुर्गों की लटकी है पेंशन

गोरखपुर- जिले के लगभग दो हजार बुजुर्गो की पेंशन पिछले एक साल से लटकी हुई है। पेंशन उनके खाते में नहीं पहुंचने की वजह उनका जिला सहकारी बैंक में खाता होना है। चूंकि सहकारी बैंक का खाता कोर बैंकिंग सिस्टम से नहीं जुड़ा है इसलिए समाज कल्याण विभाग पेंशन की धनराशि नहीं भेज पा रहा है।

Wednesday 5 February 2014

आयोग के खिलाफ कैंडल जुलूस

इलाहाबाद- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्तियों की सीबीआई जांच और अध्यक्ष को हटाने की मांग तथा पुलिस की कार्रवाई के विरोध में प्रतियोगियों ने बुधवार को शिवकुटी में कैंडल जुलूस निकाला। इस दौरान तनाव को देखते हुए वहां भारी संख्या मे फोर्स भी तैनात रही। जुलूस निकालने से रोके जाने पर प्रतियोगियों की पुलिस कर्मियों के साथ झड़प भी हुई। भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के बैनर तले शुरू आंदोलन से जुडे़ प्रतियोगियों ने अब प्रदेश सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोलने तथा आंदोलन तेज करने की घोषणा की। सभा में उन्होंने बृहस्पतिवार को चंद्रशेखर आजाद में दिन में 11.30 बजे मशाल जलाकर इसका संकल्प भी लेंगे। प्रतियोगियों ने यह भी घोषणा की कि पोस्टकार्ड के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की जाएगी।

chor ganga mein kuda...

बलिया _ नरहीं थाना क्षेत्र के भरौली गोलबंर पर बुधवार को एक चोर महिला का पर्स लेकर भागते समय गंगा नदी में छलांग लगा लिया। मल्लाहों ने नाव से पीछा कर पकड़ लिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसके एक साथी को भी पकड़ लिया है। गाजीपुर जनपद के भांवरकोल थाना क्षेत्र के मालीपुर निवासी शंभू साह बोकारो में काम करते हैं। 

चकबंदी में धांधली


आजमगढ़ के
जहानागंज ब्लाक के रामपुर गांव में चकबंदी के दौरान मनमाने तरीके से भूमि कटौती किए जाने से खफा किसानों ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान डीएम को सौंपे ज्ञापन में भूमि कटौती पर रोक लगाने की मांग की गई।
किसानों ने बताया कि रामपुर गांव में चकबंदी प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही चक निर्माण का कार्य किया जा रहा है। आरोप है कि विभाग द्वारा अधिकांश भूमि चकबंदी प्रक्रिया से अलग कर दिया गया। यही नहीं जो भूमि आबादी से घिरी है, उसको चकबंदी प्रक्रिया से अलग करने के लिए किसानों से अवैध धन की मांग की जा रही है। 

Tuesday 4 February 2014


मॉरिशस की गोपियें इंटरनेशनल वूमेन कौंसिल की अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भोजपुरी स्पीकिंग यूनियन की सरकारी अध्यक्ष डॉ.सरित बुद्धू रविवार को आजमगढ़ जिले में सरयू नदी के किनारे स्थित रौनापार थाना क्षेत्र के बेलकुंडा बाजार में अपने गुरू एवं गांधी पीजी कॉलेज मालटारी के संस्थापक डॉ.कुबेर मिश्र की कुटिया पर पहुंची। डॉ.सरिता का मकसद भोजपुरी को अंतरराष्ट्रीय भाषा बनाना है।

Monday 3 February 2014


दिल्ली की तर्ज पर आजमगढ़ से मुंबई और कोलकत्ता के लिए भी कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा शुरू करने की मांग बढऩे लगी। आजमगढ़, बलिया, मऊ  सहित आसपास की बड़ी आबादी रोजी-रोटी के लिए मुंबई और कोलकत्ता में निवास करती है

दिल्ली एनसीआर में भले ही यमुना का जलस्तर नीचे चला गया हो, लेकिन बलिया के सिकंदरपुर क्षेत्र में सरयू नदी का जलस्तर दो फीट ऊपर हो गया है,,,