Monday 27 February 2017

बलिया के तीन गांवों में आज भी बिजली नहीं आती

बलिराम सिंह, नई दिल्ली                                             तीन दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी बलिया दौरे पर गए और एक बार फिर बलिया को वीरों की धरती बताते हुए प्रणाम किया. लेकिन क्या बागी बलिया को केवल वीरों की धरती बताने से यहाँ की समस्या दूर हो जायेगी. देश की आज़ादी में पहले पायदान पर रहने वाले इस जिला में एक ग्राम पंचायत ऐसी भी है, जहाँ के लोग आज भी बिजली का इंतज़ार कर रहे हैं, आश्चर्य की बात ये है कि यह ग्राम पंचायत 'नौरंगा पंचायत' जेपी (जयप्रका श नारायण) के गांव से चंद किलोमीटर की दुरी पर है, बावजूद इसके हमारे हुक्मरान यहाँ पर अब तक बिजली के खम्भे नहीं लगा पाये हैं. पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का यह संसदीय क्षेत्र रहा है.                       बलिया के दोआब क्षेत्र में बैरिया ब्लाक में गंगा पर नौरंगा पंचायत के अंतर्गत आने वाले तीन गांव नौरंगा, भुआल छपरा और चक्की नौरंगा के गांववासी अँधेरे में रहने को मजबूर हैं. ये तीनों गांव गंगा नदी के दूसरी ओर बिहार की सीमा से सटे हैं. 20-25 किलोमीटर के दायरे में कोई कोई गांव नहीं हैं, स्थानीय निवासी एवं बिहार सरकार में कार्यरत कृषि अधिकारी अशोक यादव कहते हैं कि यहाँ आसपास कोई गांव न होने की वजह से बिजली की लाइन लाने में बहुत खर्च है, चूँकि ये गांव बिहार सीमा से बेहद करीब है और यदि हमारी राज्य सरकार पडोसी राज्य से बात करे तो इन गाओं की समस्या दूर हो सकती है

Labels: , , , , ,

Wednesday 22 February 2017

मुख्तार से सपा को नुकसान तो कमल के खिलने की उम्मीद

बलिराम सिंह, नई दिल्ली  
पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के हाथी की सवारी से कमल पर तो कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है, अलबत्ता साइकिल की सवारी पर जरूर प्रतिकूल असर पड़ेगा। चूंकि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2012 में पूर्वांचल की 95 सीटों पर मुख्तार अंसारी की कौमी एकता दल और सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था। लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां दो विपरीत दलों के साथ चुनावी अखाड़े में जोर-आजमाइश कर रही हैं।
मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल का बहुजन समाज पार्टी में विलय हो गया है तो दूसरी तरफ सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी इस बार भारतीय जनता पार्टी के साथ कमल को खिलाने की तैयारी में जुड़ गई है। अलबता यहां कुछ मुस्लिम वोट जरूर बंटेगा। समाजवादी के परंपरागत मुस्लिम मतदाता बसपा की ओर रूख करेंगे। इसके अलावा हिन्दू मतों के धुव्रीकरण की भी आशंका है।
वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में दोनों दलों के उम्मीदवारों को मिले वोटों पर नजर डालें तो ज्ञात होता है कि दोनों दलांे को कुल 9 लाख के करीब वोट मिले थें। इनमें से सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी को मुख्तार अंसारी की पार्टी के अपेक्षा 60 हजार ज्यादा (477330 वोट) वोट मिले थें।
पूर्वांचल में बसपा-भाजपा होंगी मजबूत-
पिछले चुनाव में इस क्षेत्र में समाजवादी पार्टी को भारी वोट मिले थे, लेकिन इस बार मुख्तार अंसारी के बसपा में शामिल होने से इस क्षेत्र का अधिकांश मुस्लिम मतदाता बसपा की ओर जाएगा। लेकिन दूसरी ओर सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के भाजपा के साथ जाने से कमल की चमक तेज होगी। बता दें कि चार महीने पहले ही मऊ जिले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी की रैली को संबोधित भी कर चुके हैं। इस गठबंधन से पूर्वांचल में भाजपा मजबूत हुई है। नॉन यादव अति पिछड़ी जातियां भाजपा की जीत में अहम भूमिका निभाएंगी। कौमी एकता दल और सुहलदेव भारत समाज पार्टी के अधिकांश मतदाता पूर्वांचल से संबंधित हैं।
कौमी एकता दल-
माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की इस पार्टी का असर पूर्वी उत्तर प्रदेश के मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, वाराणसी और बलिया में हैं। पिछले चुनाव में इस पार्टी से दो विधायक (मऊ से मुख्तार अंसारी और दूसरी सीट मोहम्मदाबाद ) चुने गए।  
वर्ष 2012 में पार्टी का प्रदर्शन –
जीती सीट-   2,
कुल वोट मिले- 417552
मऊ, आजमगढ़, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया की 17 सीटों पर पार्टी का प्रदर्शन –
40000 से ज्यादा वोट मिलें- 4 सीटों पर
30 हजार से 40 हजार के बीच वोट मिले- 2 सीटों पर
20 हजार से 30 हजार के बीच मिले वोट- 2 सीटों पर
5 हजार से 10 हजार के बीच वोट मिले- 2 सीटों पर
5 हजार से कम वोट मिले- 7 सीटों पर
सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी-
बहुजन समाज पार्टी के पूर्व नेता ओमप्रकाश राजभर ने इस पार्टी की स्थापना की। मुख्यत: अति पिछड़ी जाति से समुदाय रखने वाले राजभर समाज के लोगों पर इस पार्टी की पकड़ है। यह समाज पूर्वी उत्तर प्रदेश के मऊ, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, बलिया, गाजीपुर और वाराणसी इत्यादि जिलों में काफी तादाद में है।
वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन-
जीत हासिल – 0 सीट
चुनाव लड़ी – 52 सीटों पर
कुल वोट मिलें- 477330
पूर्वांचल के पांच जिलों (मऊ, आजमगढ़, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया की 16 सीटों पर) में पार्टी का 2012 में प्रदर्शन-
40 हजार से ज्यादा मिले वोट- 0 सीट
30 हजार से 40 हजार के बीच मिले वोट- 2 सीट
20 हजार से 30 हजार के बीच मिले वोट- 6 सीटें
10 हजार से 20 हजार के बीच मिले वोट-1 सीटें
 हजार से 10 हजार के बीच मिले वोट- 5 सीटें
5 हजार से कम मिले वोट-2 सीटें

Labels: , , ,

स्वराज इंडिया ने एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी के 16 पूर्व कार्यकत्र्ताओं को दिया टिकट

बलिराम सिंह, नई दिल्ली
स्वराज इंडिया ने बुधवार को दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 25 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी, इनमें से 16 उम्मीदवार आम आदमी पार्टी के पूर्व कार्यकत्र्ता रह चुके हैं। आम आदमी पार्टी से योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण के अलग होने के बाद ये कार्यकत्र्ता भी आप से अलग हो गए थे और स्वराज अभियान में शामिल हो गए। ये प्रत्याशी पूर्व में इंडिया अगेंस्ट करप्शन से जुड़े थे और जनलोकपाल अांदोलन में भी सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। हालांकि इनमें एलएलएम की डिग्रीधारी से लेकर चौथी पास लोगों को भी शामिल किया गया है। गोविंद पुरी के प्रत्याशी इकबाल सिद्दकी मात्र चौथी पास हैं।
स्वराज इंडिया ने इन उम्मीदवारों के चयन के लिए त्रिस्तरीय जांच की गई। इसके तहत स्क्रीनिंग कमेटी, सेलेक्शन कमेटी के अलावा स्वतंत्र इंटेग्रिटी कमेटी की मंजूरी मिलने के बाद उम्मीदवारों की घोषणा की गई। स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव प्रो.अजीत झा का कहना है कि हमने वकील, डॉक्टर और प्रोफेशनल को तवज्जो दी है। इनमें से 11 महिलाओं को भी शामिल किया गया है। 2 अनारक्षित सीटों पर भी महिलाओं को लड़ाया जाएगा। अधिकांश उम्मीदवारों की औसत उम्र 38 साल है। पांच उम्मीदवार आरक्षित सीट से संबंधित हैं।
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के उम्मीदवार-
1.वार्ड नंबर 8 झरौडा से पूनम राय, 2.वार्ड 14 जीटीबी नगर से अनिल रूद्र, 3.वार्ड 17 आदर्श नगर से सपना खंडेलवाल, 4.वार्ड 43 प्रेम नगर से डॉ.आलोक मोहन, 5.वार्ड 47 सुल्तानपुरी से अनुराग पिहाल, 6. वार्ड 51 निहाल विहार से सपना श्रीवास्तव, 7.वार्ड 78 कमला नगर से सुजाता गुप्ता, 8.वार्ड 80 सदर बाजार से राजुमा, 9.वार्ड 93 पहाड़गंज से सर्वेश वर्मा, 10.वार्ड 76 संगम पार्क से लखेंद्र महतो
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के उम्मीदवार-
1.वार्ड 37 मटियाला से डिंपल सोलंकी, 2.वार्ड 41 गोपाल नगर से विमला बिष्ट, 3.वार्ड 48 बिजवासन से सत्येंद्र राणा, 4.वार्ड 54 पालम से उपासना, 5.वार्ड 60 कोटला मुबारकपुर से दिलीप कोली, 6.वार्ड 73 आया नगर से सुंदर भाटी, 7.वार्ड 78 संगम विहार से शालू शर्मा, 8.वार्ड 82 तुगलकाबाद एक्सटेंशन से रूक्सार, 9.वार्ड 85 संगम विहार डी से पंकज चौधरी, 10.वार्ड 84 संगम विहार ई से वर्तमान निर्दलीय पार्षद कल्पना झा, 11.वार्ड 91 गोविंदपुरी से इकबाल सिद्दकी, 12.वार्ड 92 हरकेश नगर से प्रिंस
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के उम्मीदवार-
1.वार्ड 12 पटपड़गंज से मानव, 2.वार्ड 62 सदातपुर से गीता रानी, 3.वार्ड 29 विवेक विहार से सुनील कुमार 

Labels: , , , , ,