Wednesday 22 February 2017

स्वराज इंडिया ने एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी के 16 पूर्व कार्यकत्र्ताओं को दिया टिकट

बलिराम सिंह, नई दिल्ली
स्वराज इंडिया ने बुधवार को दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 25 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी, इनमें से 16 उम्मीदवार आम आदमी पार्टी के पूर्व कार्यकत्र्ता रह चुके हैं। आम आदमी पार्टी से योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण के अलग होने के बाद ये कार्यकत्र्ता भी आप से अलग हो गए थे और स्वराज अभियान में शामिल हो गए। ये प्रत्याशी पूर्व में इंडिया अगेंस्ट करप्शन से जुड़े थे और जनलोकपाल अांदोलन में भी सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। हालांकि इनमें एलएलएम की डिग्रीधारी से लेकर चौथी पास लोगों को भी शामिल किया गया है। गोविंद पुरी के प्रत्याशी इकबाल सिद्दकी मात्र चौथी पास हैं।
स्वराज इंडिया ने इन उम्मीदवारों के चयन के लिए त्रिस्तरीय जांच की गई। इसके तहत स्क्रीनिंग कमेटी, सेलेक्शन कमेटी के अलावा स्वतंत्र इंटेग्रिटी कमेटी की मंजूरी मिलने के बाद उम्मीदवारों की घोषणा की गई। स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव प्रो.अजीत झा का कहना है कि हमने वकील, डॉक्टर और प्रोफेशनल को तवज्जो दी है। इनमें से 11 महिलाओं को भी शामिल किया गया है। 2 अनारक्षित सीटों पर भी महिलाओं को लड़ाया जाएगा। अधिकांश उम्मीदवारों की औसत उम्र 38 साल है। पांच उम्मीदवार आरक्षित सीट से संबंधित हैं।
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के उम्मीदवार-
1.वार्ड नंबर 8 झरौडा से पूनम राय, 2.वार्ड 14 जीटीबी नगर से अनिल रूद्र, 3.वार्ड 17 आदर्श नगर से सपना खंडेलवाल, 4.वार्ड 43 प्रेम नगर से डॉ.आलोक मोहन, 5.वार्ड 47 सुल्तानपुरी से अनुराग पिहाल, 6. वार्ड 51 निहाल विहार से सपना श्रीवास्तव, 7.वार्ड 78 कमला नगर से सुजाता गुप्ता, 8.वार्ड 80 सदर बाजार से राजुमा, 9.वार्ड 93 पहाड़गंज से सर्वेश वर्मा, 10.वार्ड 76 संगम पार्क से लखेंद्र महतो
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के उम्मीदवार-
1.वार्ड 37 मटियाला से डिंपल सोलंकी, 2.वार्ड 41 गोपाल नगर से विमला बिष्ट, 3.वार्ड 48 बिजवासन से सत्येंद्र राणा, 4.वार्ड 54 पालम से उपासना, 5.वार्ड 60 कोटला मुबारकपुर से दिलीप कोली, 6.वार्ड 73 आया नगर से सुंदर भाटी, 7.वार्ड 78 संगम विहार से शालू शर्मा, 8.वार्ड 82 तुगलकाबाद एक्सटेंशन से रूक्सार, 9.वार्ड 85 संगम विहार डी से पंकज चौधरी, 10.वार्ड 84 संगम विहार ई से वर्तमान निर्दलीय पार्षद कल्पना झा, 11.वार्ड 91 गोविंदपुरी से इकबाल सिद्दकी, 12.वार्ड 92 हरकेश नगर से प्रिंस
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के उम्मीदवार-
1.वार्ड 12 पटपड़गंज से मानव, 2.वार्ड 62 सदातपुर से गीता रानी, 3.वार्ड 29 विवेक विहार से सुनील कुमार 

Labels: , , , , ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home