Wednesday 4 January 2017

यूपी-पंजाब सहित पांच राज्यों में बजी रणभेरी, आचार संहिता लागू, 11 मार्च को आएगा चुनाव परिणाम,




 
बलिराम सिंह, नई दिल्ली
चुनाव आयोग ने यूपी, पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक चरण में, मणिपुर में दो चरण में और यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पांचों राज्यों में मतदान चार फरवरी को शुरू होकर आठ मार्च को खत्म होगी और 11 मार्च को चुनाव के नतीजे आ जाएंगे। 
यूपी :
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे। पहला चरण में 15 जिलों की 73 सीटों पर 11 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों पर 15 फरवरी को वोटिंग होगी। तीसरें चरण में 12 जिलों की 69 सीटों पर 19 फरवरी को वोटिंग होगी। चौथे चरण में 12 जिलों की 53 सीटों पर 23 फरवरी को वोटिंग होगी। पांचवें चरण में 11 जिलों की 52 सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग होगी। छठें चरण में 7 जिलों की 49 सीटों पर 4 मार्च को वोटिंग होगी। सातवें चरण में सात जिलों की 40 सीटों पर 8 मार्च को वोटिंग होगी।
पंजाब:
पंजाब में शनिवार 4 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव होगा। पंजाब में विधानसभा की कुल 117 सीटों पर चुनाव होने हैं।
उत्तराखंड:

उत्तराखंड में राज्य की सभी 70 सीटों पर चुनाव 15 फरवरी को कराए जाएंगे। चुनावों का नोटिफिकेशन 20 जनवरी 2017 को जारी होगा। वहीं नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 27 जनवरी होगी। 28 तारीख को नामों की छंटाई होगी।
गोवा:
गोवा में विधानसभा की कुल 40 सीटों पर 4 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव होगा। गोवा में 11 जनवरी से नॉमिनेशन शुरू होगा और नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 18 जनवरी, 2017 है।
मणिपुर:
मणिपुर में 60 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण की 38 सीटों पर चार मार्च को और दूसरे चरण में 22 सीटों पर 8 मार्च को वोटिंग होगी।
पांच राज्यों में कुल 690 विधानसभा सीटों पर होगा चुनाव-
पांचों राज्यों में कुल 690 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे। इनमें से कुल 133 सीटें सुरक्षित हैं। कुल एक लाख 85 हजार बूथ बनाए गए हैं। कुछ जगहों पर महिलाओं के लिए अलग पोलिंग बूथ होंगे और रंगीन वोटर गाइड सभी परिवारों को पर्ची के साथ दिए जाएँगे। चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के लिए खर्च की सीमा बढ़ा दी है। चुनाव प्रचार में उम्मीदवार यूपी, पंजाब, उत्तराखंड में ज्यादा से ज्यादा 28 लाख रुपए खर्च कर सकते हैं। गोवा और मणिपुर में ज्यादा से ज्यादा 20 लाख खर्च कर सकते हैं।पांचो राज्यों में चुनाव आयोग ने आचार संहिता लागू कर दिया है।

Labels: , , , , ,

1 Comments:

At 4 February 2017 at 06:25 , Blogger baliram singh said...

आज गोवा-पंजाब में चुनाव खत्म, गोवा में 83 परसेंट और पंजाब में 70 परसेंट मतदान हुआ है

 

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home