Saturday 30 August 2014

वाराणसी में खुलेगा एम्स


नई दिल्ली-

 पूर्वाचल के बहुप्रतीक्षित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को वाराणसी में खोले जाने को केन्द्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है। शुक्रवार को रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने स्वयं मीडिया के समक्ष इसकी पुष्टी की।
वाराणसी में ही एम्स खोले जाने पर मुहर लग जाने से अब पूर्वाचल-बिहार, नेपाल के लोगों को गंभीर इलाज के लिए दिल्ली या अन्य बड़े शहरों में जाने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा।
खत्म हुए गतिरोध-
गौरतलब है कि पूर्वाचल में एम्स की मांग लम्बे समय से उठती रही है। काग्रेस गठबंधन वाली केंद्र सरकार ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सर सुंदरलाल अस्पताल को ही एम्स में तब्दील करने की योजना बनायी गई थी, लेकिन इसके अधिकार क्षेत्र को लेकर मामला स्पष्ट न होने पर योजना खटायी में पड़ गई थी, जहां बीएचयू प्रशासन इसे अपने प्रशासनिक दायरे में चाहता था, वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय इसे बीएचयू प्रशासन से अलग स्वायत्तशासी संस्था के तौर पर विकसित करना चाहता था।