Sunday, 13 November 2016

BlackMoney मोदी ने कहा, कुछ ताकतें मेरी जान के पीछे पड़ी हैं



काला धन वालों के खिलाफ और होगी सख्ती:मोदी
बलिराम सिंह, नई दिल्ली
जापान यात्रा से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपने पुराने तेवर में नजर आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काला धन रखने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि काला धन रखने वालों के खिलाफ ये अंतिम फैसला नहीं है। आने वाले समय में और सख्त कदम उठाए जा सकते हैं। गोवा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि कई ताकतें मेरे खिलाफ हैं। वो मुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगी, क्योंकि उनकी 70 साल का लूट खतरे में है, मैं तैयार हूं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कालाधन वाले अफवाह फैलाने में लगे हैं, लेकिन सरकार अभी शांत नहीं बैठेगी। देश की आजादी के बाद से अब तक का कच्चा चिट्ठा खुलेगा। कालाधन वालों के पैसे बच नहीं पाएंगे। पीएम मोदी ने कहा, कालाधन के खिलाफ ये अंतिम फैसला नहीं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मरेी सरकार गरीबों के लिए है। देश के गरीबों की मदद करना सरकार का दायित्व है। मैं कुर्सी के लिए पैदा नहीं हुआ हूं। नोटबंदी मामले पर उन्होंने कहा कि मैंने कभी देश को अंधेरे में नहीं रखा। उन लोगों को पता था कि ऐसा कड़ा निर्णय लिया जाएगा।
दो साल में जमा हुए सवा लाख करोड़ रुपए-
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दो साल में सवा लाख करोड़ रुपया खजाने में जमा हुआ है। देश में 20 करोड़ से ज्यादा गरीब लोगों के खाते खोले गए हैं।
आर्थिक तबियत सुधारने की दवाई दी-
हमने देश की आर्थिक तबीयत सुधारने के लिए दवाई दी है। पहले आर्थिक सुधार के लिए धीरे-धीरे दवाई दे रहा था। पीएम मोदी ने कहा कि मैंने घर परिवार सब देश के लिए छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि मैंने सब कुछ देश के लिए किया, मैं कुछ लेकर नहीं जाऊंगा।
10 महीने से गोपनीय तरीके से हो रही थी तैयारी-
पीएम मोदी ने कहा कि देश की भलाई के लिए जनता कष्ट सहने को तैयार है। बैंककर्मी पिछले एक हफ्ते से दिनरात काम कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 महीने से इस योजना पर गोपनीय तरीके से काम हो रहा था। चोरी के पैसे का पता चले इसके लिए सरकार ने काम किया।
30 दिसंबर तक जनता हमंे मौका दे-
पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की कि उन्हें 30 दिसंबर तक जनता मौका दे। उन्होंने दावा किया कि देश का युवा इस निर्णय को सफल बनाने में लगा है। उसके बाद मेरी गलती निकली तो हर सजा के लिए तैयार हूं।
ईमानदारों का भरोसा जीतने के लिए है ये लड़ाई-
पीएम मोदी ने कहा कि ये लड़ाई ईमानदार लोगों का भरोसा जीतने के लिए है। ये तकलीफ सिर्फ 50 दिनों के लिए हैं।
अब लोग गंगा में नोट बहा रहे हैं-
पीएम मोदी ने कहा कि लोग पहले गंगा में चवन्नी नहीं डालते थे, आज नोट बहा रहे हैं। बड़े-बड़े घोटाले करने वाले 4000 रुपये के लिए लाइन में लगे हैं।
      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गोवा में दो प्रमुख बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं की आधारशिला रखी। वह उत्तरी गोवा के पेरनेम में मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का शिलान्यास किया और इलेक्ट्रॉनिक शहर की भी आधारशिला रखी। पीएम मोदी श्यामा प्रसाद मुखर्जी इनडोर स्टेडियम में राज्य सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। मोपा हवाईअड्डा गोवा का पहला नागरिक हवआईअड्डा है और इसे जीएमआर हवाईअड्डा प्राधिकरण ने तैयार किया है।

Labels: , , , , , ,

#ExchangeCurrency इन 10 सूत्री बातों से आपकी रोजमर्रा की पैसे की दिक्कतें होंगी दूर



बलिराम सिंह, नई दिल्ली
आठ नवंबर की रात्रि से 500 और 1000 रुपए की नोटों पर पूरी प्रतिबंध लगाने के बाद आम जनता को दूध-सब्जी जैसी रोजमर्रा की जरूरतें के लिए नकद पैसों की कमी झेलनी पड़ रही है। यदि आप इन 10 छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दें तो आपकी रोजमर्रा की बुनियादी समस्याएं काफी हद तक दूर हो सकती हैं।

Labels: , , , , , , , , , ,

Saturday, 12 November 2016

देशभर में एटीएम की स्थिति सामान्य होने में लग जाएंगे 10 दिन: जेटली


बलिराम सिंह, नई दिल्ली
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि देश में एटीएम की स्थिति सामान्य होने में कम से कम 10 दिन लग जाएंगे। अर्थात देशवासियों को फिलहाल नए नोट अथवा 100-50 के नोटों को पाने के लिए एटीएम अथवा बैंकों के आगे लंबी लाइन में घंटों खड़ा होना पड़ेगा।
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी देते हुए कहा कि बैंक पूरी कोशिश कर रहे हैं, जिससे लोगों को इन कामों में दिक्कत ना आए।
सीिनयर सिटीजन के लिए हो विशेष इंतजाम-
वित्त मंत्री ने बैंकों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं कि बैंकों के एटीएम के बाहर लंबी लाइनों में अगर सीनियर सिटीजन हैं तो उनके लिए बैंक अलग से व्यवस्था करें। ताकि एटीएम से पैसे निकालने के लिए सीनियर सिटीजन्स को लंबी प्रतीक्षा ना करनी पड़े। ये आदेश अलग-अलग जगहों से एटीएम की लाइन में खड़े कुछ बुजुर्गों की तबियत खराब होने और मौत होने की खबरें आने के बाद दिया है।
गोपनीयता के लिए एटीएम को तैयार नहीं किया गया-
वित्त मंत्री ने साफ जवाब दिया कि पहले से बैंकों के एटीएम को नई करेंसी के लिए तैयार इसलिए नहीं किया गया, ताकि नोटबंदी के फैसले की गोपनीयता को पूरी तरह सुरक्षित रखा जा सके। अगर एटीएम को पहले से ही नए करेंसी के स्लॉट बनाए जाते तो इस खबर के लीक होने का अंदेशा था, जिससे सरकार की काले धन पर लगाम की ये कोशिश पूरी तरह सफल नहीं रहती। सरकार ने पूरी गोपनीयता बनाए रखने के लिए एटीएम की प्रोग्रामिंग में बदलाव के पूर्व आदेश जारी नहीं किए।
दिल्ली सहित देशभर में एटीएम मशीनें सूखी-
सरकार के अनेक दावों के विपरीत देश में कई जगहों पर एटीएम मशीनें नहीं चल रही हैं और जहां चल भी रही हैं वहां लोगों को घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ रहा है। शाम होते-होते मशीनें शुरु हुईं पर तब तक लोग परेशान होते रहे।
एसबीआई की चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा है कि सारे एटीएम को सही तरीके से ऑपरेट कराने के लिए 10-15 दिन और लगेंगे। इसके अलावा अलग-अलग बैंकों के एटीएम के चालू होने का समय अलग-अलग बताया जा रहा है

Labels: , , , , , , ,

Tuesday, 8 November 2016

#BlackMoney काला धन पर पीएम का सर्जिकल स्ट्राइक, 500 व 1000 रुपए के नोट आज से बैन

                                       
बलिराम सिंह, नई दिल्ली
पीएम नरेंद्र मोदी ने काला धन रखने वालों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक किया है| आज रात्रि से PM मोदी ने  कालाधन पर लगाम लगाने के लिए 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का ऐलान किया है. ये नियम आज आधी रात से लागू हो जाएंगी. पीएम मोदी ने कहा कि जिनके पास 500 और 1000 रुपये के नोट हैं वो 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंक और प्रमुख डाकघरों में जमा कराकर उसके बदले में वैध रकम ले सकते हैं.

पीएम ने कहा कि 500 और हजार के नोटों के अलावा बाकी सभी नोट और सिक्के नियमित हैं और उनसे लेन-देन हो सकता है. आपके पास 50 दिनों का समय है. साथ ही पीएम ने कहा कि अगर किसी वजह से 30 दिसंबर तक लोग ये नोट जमा नहीं कर पाए, तो उन्हें एक आखिरी मौका भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ईमानदारी से पैसे कमाने वाले नागरिकों के हितों की पूरी रक्षा की जाएगी.

पीएम ने ऐलान किया कि 9 और 10 नवंबर को ATM काम नहीं करेंगे. 11 नवंबर की रात से 12 बजे तक नागरिकों के लिए कुछ विशेष व्यवस्था की गई है.                    पीएम ने कहा कि 11 नवंबर की रात्रि 12 बजे तक सभी सरकारी अस्पतालों में पुराने 500 के नोट भुगतान के लिए स्वीकार किए जाएंगे. इसी तरह 72 घंटों तक रेलवे के टिकट बुकिंग काउंटर, सरकारी बसों के टिकट बुकिंग काउंटर और हवाई अड्डों पर भी केवल टिकट खरीदने के लिए पुराने नोट मान्य होंगे. उन्होंने कहा कि आपकी धनराशि आपकी ही रहेगी, आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है.
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले दशकों में हम यह अनुभव कर रहे हैं कि देश में भ्रष्टाचार और कालाधन नामक बीमारियों ने अपनी जड़ें जमा ली हैं. भ्रष्टाचार और कालेधन का जाल तो तोड़ने के लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है और परिणाम भी दे रहे हैं.

कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रही फायरिंग को लेकर पीएम देश को आश्वस्त कर सकते हैं. साथ देश की मौजूदा हालात के बारे में देश को बता सकते हैं.    आज दिन में राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई हाईलेवल मीटिंग हुई. बैठक में पीएम मोदी के साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी शामिल हुए थे. सीमा पर फायरिंग की बढ़ती घटनाओं को लेकर बैठक में चर्चा हुई. साथ ही राजनाथ सिंह ने भी एक बड़ी मीटिंग की.

मीटिंग में बॉर्डर के हालात और भारतीय फौज की तैयारियों पर चर्चा हुई. पिछले दिनों सीमा पर भारतीय फौज के पलटवार और पाकिस्तान की कई पोस्ट तबाह करने के बाद ये पीएम मोदी की सेना प्रमुख के साथ पहली अहम बैठक है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस हाईलेवल मीटिंग में पीएम मोदी आर्मी प्रमुख ने सीमा पर ताजा हालात के बारे में जानकारी ली और कई आदेश दिए. साथ ही बैठक में अजीत डोभाल ने भी सीमा सुरक्षा को और सख्त करने के लिए अपने सुझाव दिए.

Labels: , , , ,