Sunday, 6 November 2016

CloudSeeding कृत्रिम बारिश के जरिए होगी दिल्ली प्रदूषण मुक्त



 बलिराम सिंह, नई दिल्ली
दिल्लीवालों को वायु प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए कृत्रिम बारिश का सहारा लिया जा सकता है, ताकि बारिश के जरिए वातावरण में व्याप्त जहरीली धुंध जमीन पर बैठ जाए और लोग राहत की सांस ले। रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आयोजित दिल्ली कैबिनेट की बैठक में दिल्ली में कृत्रिम बारिश के जरिए प्रदूषण को दूर करने का फैसला किया गया। इस बाबत दिल्ली सरकार केंद्र से सहयोग लेगी। इसके साथ ही एक बार फिर से दिल्ली में ‘ऑड-ईवन फॉर्मूला’ को लागू करने की तैयारी शुरू हो गई है। दिल्ली सरकार ने प्रदूषण काे रोकने के लिए 13 सूत्री आपातकालीन फाॅर्मूला तैयार किया है।
प्रदूषण रोक के लिए दिल्ली सरकार का 13 सूत्री फॉर्मूला-
- अगले पांच दिनों तक किसी भी तरह का निर्माण अथवा भवन गिराने जैसे कार्य को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
-अगले पांच दिनों तक डीजल चालित जनरेटर चलाने पर रोक, हालांकि अस्पताल और मोबाइल टॉवर जैसे इमरजेंसी सेवा में इसे लागू नहीं किया जाएगा।
-बदरपुर थर्मल पॉवर प्लांट को अगले 10 दिनों तक बंद किया जाएगा।
-100 फीट चौड़ी सड़कों को स्प्रिंकल तकनीकी से सफाई की जाएगी, पीडब्ल्यूडी द्वारा प्रत्येक सड़क को सप्ताह में एक बार साफ किया जाएगा।
-बदरपुर थर्मल पॉवर प्लांट से राख की ढुलाई भी अगले 10 दिनों तक बंद रहेगा। प्लांट से निकलने वाली राख पर पानी का छिड़काव किया जाएगा, ताकि हवा में राख न उड़े
-पेड़ों से गिरी पत्तियों, कचरे को हर हालत में जलाने से रोकने परजोर। यदि कहीं पर इस तरह की घटना होती है तो इसके लिए संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
-10 नवंबर से सड़कों की वैक्यूम क्लीनिंग तरीके से सफाई की जाएगी
-सभी निजी व सरकारी स्कूलों को सोमवार से अगले तीन दिनों तक बंद कर दिया गया है
-एमसीडी यह सुनिश्चित करेगी कि ढलाई घरों पर कचरे न जलाया जाए
ऑड-ईवन की फिर से तैयारी-
प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक बार फिर से ऑड-ईवन फॉर्मूला को लागू करने की तैयारी में जुट गई है। सरकार ने संबंधित एजेंसियों को इस पर काम शुरू करने का निर्देश दिया है।
-सभी स्वास्थ्य और पर्यावरण विभाग को एडवाइजरी लागू करने का निर्देश दिया गया है
-किसी भी स्थान पर कूड़ा-कचरा अथवा पत्तियों के जलाने पर रोक लगाने के लिए पर्यावरण विभाग जल्द ही एक विशेष ऐप लांच करेगा, जिसके जरिए आम जनता सीधे पर्यावरण विभाग को रिपोर्ट करेगी।
-केंद्र सरकार से कृत्रिम बारिश कराने के लिए मुख्य सचिव और पर्यावरण सचिव संपर्क करेंगे।
वर्ष 2003 में महाराष्ट्र में हुई थी कृत्रिम बारिश-     
कृत्रिम बारिश के लिए सिल्वर आयोडाइड या शुष्क बर्फ (ठोस कार्बन डाईऑक्साइड) को जनरेटर या हवाई जहाज के ज़रिए वातावरण में फैलाया जाता है। विमान से सिल्वर आयोडाइड को बादलों के बहाव के साथ फैला दिया जाता है।
सिल्वर आयोडाइड क्रिस्टल की संरचना प्राकृतिक बर्फ के जैसी ही होती है। सिल्वर आयोडाइड क्रिस्टल की सतह पर जमा पानी और बर्फ के कैसे कराते हैं कृत्रिम बारिश प्रवीण कुमार मौसम को अपने अनुरुप परिवर्तित करने के लिए विभिन्न देशों में बादलों के बीजारोपण (क्लाउड-सीडिंग) का इस्तेमाल पिछले 50 से अधिक वर्षो से हो रहा है।
चीन में ओलंपिक खेलों से पहले किया गया-
अगस्त 2008 में बीजिंग ओलंपिक के दौरान इसका प्रयोग किया गया था। कहते हैं कि बादल-बीजारोपण करके ओलंपिक उद्धाटन समारोह पर मंडरा रहे बारिश के खतरे को सफलता पूर्वक टाल दिया गया था। कण इस तरह से बनते हैं, जैसे वे प्राकृतिक बर्फ ही हों।
2003 में महाराष्ट्र में हुई थी कृत्रिम बारिश-
महाराष्ट्र में इससे पहले 2003 में कृत्रिम बारिश कराई गई थी। तब सरकार ने 5 करोड़ 40 लाख रुपये खर्च करके 22 तालुकाओं में कृत्रिम बारिश का प्रयोग किया था। यह प्रयोग सफल रहा था।
प्रदूषण के खिलाफ सड़कों पर आई जनता-
दिल्ली एनसीआर में पिछले एक सप्ताह से छाये प्रदूषण युक्त धुंध के खिलाफ अब दिल्ली की जनता घर से बाहर निकल पड़ी है। रविवार को दिल्ली की महिलाएं, स्कूली बच्चे, सामाजिक कार्यकत्र्ता प्रदूषण के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पहुंचे। लोगों ने प्रदूषण रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की। इस मौके पर लोगों ने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया, जिसे जल्द ही राष्ट्रपति को सौपेंगे।

Labels: , , , , , , , , , ,

Monday, 10 October 2016

दिल्ली से बाहर है सरदार पटेल, जेपी, मोरार जी देसाई की समाधि



बलिराम सिंह, नई दिल्ली
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी सहित अधिकांश महान विभूतियों का समाधि स्थल दिल्ली में यमुना किनारे हैं, लेकिन देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले और प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने वाले कई महान हस्तियां ऐसी भी हैं, जिनकी समाधि दिल्ली से बाहर है।
लौह पुरुष सरदार पटेल-
देश के पहले उपप्रधानमंत्री और देश की 562 रियासतों का एकीकरण करने वाले लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार बल्लभ भाई पटेल की समाधि दिल्ली से बाहर मुंबई में है। सरदार पटेल का देहावसान 15 दिसंबर 1950 में मुंबई में हुआ था।  
सरदार पटेल का जन्म गुजरात के नादियाड़ में 31 अक्टूबर 1875 में हुआ था। स्वतंत्रता आंदोलन में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। बारदोली में सफल किसान आंदोलन की वजह से आपको सरदार की उपाधि मिली।


जयप्रकाश नारायण-
देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले और सुप्रसि्दध समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण का समाधि स्थल भी दिल्ली से बाहर बिहार की राजधानी पटना में है। जयप्रकाश नारायण ने 15 जून 1975 में पटना के गांधी मैदान में छात्रों की विशाल समूह के समक्ष ’सम्पूर्ण क्रांति’ का आह्वान किया था।
जयप्रकाश नारायण का निधन उनके निवास स्थान पटना में 8 अक्टूबर 1979 को हृदय की बीमारी और मधुमेह के कारण हुआ। 1960 के दशक के अंतिम भाग में वे राजनीति में पुनः सक्रिय हुए। 1974 में किसानों के बिहार आंदोलन में उन्होंने तत्कालीन राज्य सरकार से इस्तीफे की मांग की।
वर्ष 1948 में उन्होंने कांग्रेस के समाजवादी दल का नेतृत्व किया और बाद में गांधीवादी दल के साथ मिल कर समाजवादी सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना की। 19 अप्रैल 1954 में गया, बिहार में उन्होंने विनोबा भावे के सर्वोदय आंदोलन के लिए जीवन समर्पित करने की घोषणा की। 1957 में उन्होंने लोकनीति के पक्ष में राजनीति छोड़ने का निर्णय लिया।
मोरार जी देसाई-
जनता पार्टी की सरकार के दौरान देश के प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय मोरार जी देसाई की समाधि भी दिल्ली से बाहर है। केंद्र सरकार ने पिछले साल मोरार जी देसाई की याद में राजधानी में स्मारक बनाने का फैसला किया है। गांधीवादी नेता मोरार जी देसाई 24 मार्च 1977 से लेकर 28 जुलाई 1979 तक देश के प्रधानमंत्री रहें। फिलहाल मोरार जी देसाई का समाधि स्थल गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में गांधी आश्रम के पास 100 कदम की दूरी पर स्थित है।
मोरार जी देसाई का जन्म गुजरात के भदेली नामक स्थान पर 28 फरवरी 1896 में हुआ और उनका देहावसान 10 अप्रैल 1995 में हुआ था।
पीवी नरसिम्हा राव-
देश के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव का दिल्ली में देहांत हुआ, लेकिन कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद नरसिम्हा राव का अंतिम संस्कार दिल्ली में न कर के आंध्रप्रदेश में उनके पैतृक क्षेत्र में किया गया। ढाई साल पहले केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद पिछले साल केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने राव का स्मारक दिल्ली में बनाने की घोषणा की। राव का जन्म 28 जून 1921 में आंध्र प्रदेश के करीमनगर जिले में हुआ और देहावसान 23 दिसंबर 2004 में दिल्ली में हुआ।
दिल्ली में समाधि स्थल-
राजधानी में यमुना किनारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट के निकट 240 एकड़ में समाधि स्थल फैला है। यहां पर 15 समाधियां हैं। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा,ज्ञानी जैल सिंह, केआर नारायणन, आर वेंकटरमन की समाधियां हैं।  पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर, जवाहर लाल नेहरू, संजय गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, उनकी पत्नी, इंदिरा गांधी,राजीव गांधी,चौ.चरण सिंह, देवी लाल,बाबू जगजीवन राम की समाधियां भी यहीं पर हैं।
मेल आईडी - baliram786@gmail.com

Labels: , , , , , , , , , , ,