Wednesday 11 February 2015

दिल्ली दंगल-एक भी नहीं है गंभीर अपराधिक रिकार्ड वाला विधायक

-गंभीर अपराधिक रिकार्ड वाले 60 प्रत्याशियों को जनता ने नकारा 
-गंभीर अपराध वाले एक भी विधायक नहीं, एडीआर ने की तारीफ
बलिराम सिंह, नई दिल्ली   

दिल्ली के दंगल में एक भी गंभीर अपराधिक रिकार्ड वाला विधायक नहीं है। चुनाव में लडऩे वाले 60 प्रत्याशियों पर गंभीर आरोप था, लेकिन जनता ने इन्हें नकार दिया है। हालांकि
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीतने वाले 24 विधायकों पर अपराधिक मामले दर्ज हैं। आम आदमी पार्टी के 67 विधायकों में से 23 विधायकों पर अपराधिक आरोप हैं। एडीआर (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्मस) ने दिल्ली चुनाव में जीते इन विधायकों की पृष्ठभूमि को लेकर तारीफ करते हुए कहा है कि इन विधायकों पर कोई गंभीर अपराध अथवा हत्या के प्रयास, किसी महिला के खिलाफ अपराध जैसे मामले दर्ज नहीं हैं। यह नया बदलाव है और देश के अन्य हिस्सों से अलग है।
अपराधिक आंकड़े-

वर्ष 2015- 24 विधायक
वर्ष 2013- 25 विधायक
वर्ष 2008- 29 विधायक (68 विधायकों में)
गंभीर अपराधिक छवि को जनता ने नकारा-

एडीआर की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2015 के चुनाव में कुल 673 प्रत्याशियों में से 91 के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 60 प्रत्याशियों पर गंभीर मामले दर्ज हैं। मजे की बात यह है कि ये सभी 60 प्रत्याशी चुनाव हार गए हैं। इनमें कांग्रेस के 21, बीजेपी के 26, बीएसपी के 12 और आप के 1 प्रत्याशी शामिल थे।
44 करोड़पति विधायक-

इस बार 44 करोड़पति विधायकों ने जीत हासिल की है। जबकि वर्ष 2013 में 51 करोड़पति और वर्ष 2008 में 47 करोड़पति विधानसभा पहुंचे थे। इनमें से 11 विधायकों की संपत्ति 10 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
28 विधायकों की उम्र 40 साल से कम-

नए 70 विधायकों में से 28 विधायकों की उम्र 40 साल से कम है। इनमें से 6 विधायक की उम्र 25 से 30 साल और 22 विधायक की उम्र 31 से 40 साल के बीच है। इनके अलावा अरविंद केजरीवाल सहित 21 प्रत्याशियों की उम्र 41 से 50 साल है। 16 विधायकों की उम्र 51 से 60 साल और 4 विधायकों की उम्र 61 से 70 साल है। हालांकि एक विधायक की उम्र की जानकारी नहीं मिली है।

1 Comments:

At 8 October 2015 at 06:13 , Blogger Vikram Pratap Singh said...

Badhiya.

 

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home