Thursday 1 January 2015

भगवान बुद्ध के प्रथम प्रवचन स्थल का मेट्रो से होगा दर्शन --वाराणसी से सारनाथ के बीच मेट्रो सेवा को मंजूरी


बलिराम सिंह, नई दिल्ली

अगले कुछ वर्षों में आप भगवान बुद्ध के प्रथम प्रवचन स्थल सारनाथ का दर्शन मेट्रो के जरिए करेंगे। वाराणसी से सारनाथ तक पहले चरण में मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी। प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने काशी में मेट्रो चलाने की मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में मेट्रो का विस्तार तीन चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण में लंका से सारनाथ तक मेट्रो दौड़ेगी।
वाराणसी के लंका से सारनाथ तक की लगभग 17 किलोमीटर की मेट्रो परियोजना के लिए सर्वे हो चुका है। इस परियोजना पर लगभग 3500 करोड़ रुपए की लागत आएगी। योजना को लेकर केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने वाराणसी विकास प्राधिकरण को निर्देश भी दे चुका है। कैबिनेट ने नए साल से पहले ही डीपीआर तैयार करने का निर्देश दे चुका है। बता दें कि काशी में मेट्रो परियोजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की प्राथमिकता में इस परियोजना को शामिल किया गया है।
प्रथम चरण-
बीएचयू से सारनाथ तक 17 किलोमीटर। इसमें से साढ़े छह किलोमीटर भूमिगत होगी। कुल लागत 3500 करोड़ रुपए
द्वितीय चरण-
वाराणसी से मुगलसराय तक। इसे रामनगर होते हुए पूरा किया जाएगा।
तृतीय चरण-

लंका से कैंट, शिवपुर होते हुए बाबतपुर हवाई अड्डा तक। इसे हवाई अड्डा से रेलवे स्टेशन व मुख्य बाजारों को जोड़ा जाएगा।

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home