Monday 15 December 2014

सांसद आदर्श गांव के तहत आचार्य हजारी प्रसाद द्विेदी के गांव का चयन


बलिराम सिंह, नई दिल्ली

हिन्दी के प्रसिद्ध विद्वान आचार्य हजारी प्रसाद द्विेदी के गांव ओझवलिया को सांसद आदर्श गांव के तौर पर विकसित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के बलिया संसदीय क्षेत्र के सांसद भरत सिंह ने इस गांव का चयन किया है। गंगा किनारे स्थित इस गांव के विकास के लिए स्थानीय सांसद ने गांववासियों से सलाह मशविरा किया और विकास की योजना बनाई है।
गांव के विकास के लिए तीन समितियां बनाई जाएंगी। पहली समिति महिला और विकलांग बच्चों के लिए होगी, दूसरी समिति सामान्य लोगों के लिए तथा तीसरी समिति वरिष्ठ लोगों के लिए कार्य करेगी। गांव के विकास के लिए बलिया से बाहर रहने वाले लोगों का भी सहयोग लिया जाएगा।
विकास कार्य की योजना-

योजना के तहत यहां पर स्वच्छता के लिए प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल में महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त गांव में बैंक, हाईस्कूल, इंटर कालेज, चिकित्सालय, खेल का मैदान आदि का भी निर्माण कराया जाएगा।
आचार्य हजारी प्रसाद द्विेदी, एक नजर-

जन्म-19 अगस्त, 1907, मृत्यु- 19 मई, 1979
कृति- कबीर, वाणभट्ट की आत्म कथा, साहित्य की भूमिका, आलोक पर्व इत्यादि
सम्मान- वर्ष 1957 में पद्म भूषण , 1973 में साहित्य अकादमी अवार्ड 

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home