Thursday 11 December 2014

एनसीआर के 10 हजार स्कूलों में बालिकाओं के लिए नहीं है टॉयलेट


दिल्ली के 3.5 फीसदी स्कूल सिंगल टीचर के भरोसे
-हरियाणा की स्थिति सबसे खराब, 16 फीसदी स्कूलों में सिंगल टीचर
-यूपी के अंतर्गत आने वाले एनसीआर इलाकों में शैक्षणिक संस्थान सर्वाधिक
बलिराम सिंह, नई दिल्ली

देश की राजधानी को भले ही एजुकेशन हब बनाने का सपना देखा जा रहा है, लेकिन दिल्ली सहित पूरे एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) के 10 हजार स्कूलों में बालिकाओं के लिए टॉयलेट नहीं है। ऐसे में इन लड़कियों को टॉयलेट के लिए कॉमन टॉयलेट का उपयोग करना पड़ता है।
एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के वर्ष 2021 के लिए तैयार किए गए रिजनल प्लान के ड्रॉफ्ट में शैक्षणिक ढांचा को भी शामिल किया गया है। जिसमें बताया गया है कि एनसीआर क्षेत्र में निजी और सरकारी मिलाकर कुल 28284 स्कूल हैं। इनमें से 369 स्कूल ऐसे हैं, जो मात्र एक कमरे में चलते हैं। इसके अलावा एक-एक अध्यापकों (सिंगल टीचर्स) के भरोसे 1321 स्कूल चल रहे हैं। इसी तरह 10012 स्कूलों (35.4 फीसदी) में लड़के और लड़कियों के लिए कामन टॉयलेट ही उपयोग करना पड़ता है।
आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आने वाले एनसीआर के इलाकों (मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर इत्यादि) में मात्र एक फीसदी से भी कम स्कूल सिंगल क्लासरूम वाले हैं। हालांकि मेरठ और बुलंदशहर में यह संख्या कुछ ज्यादा है। इसके विपरीत दिल्ली में यह आंकड़ा 3.5 फीसदी है। इसी तरह राजस्थान में 4.4 फीसदी और सर्वाधिक सिंगल क्लास वाले स्कूल हरियाणा में हैं। हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र (फरीदाबाद, गुडग़ांव, पलवल, रेवाड़ी इत्यादि) में स्थित 16 फीसदी स्कूल सिंगल क्लास वाले हैं।
दिल्ली की ज्यादा आबादी-

एनसीआर क्षेत्र में स्थित दिल्ली के अलावा यूपी, राजस्थान और हरियाणा के भी इलाके शामिल हैं। लेकिन इनमें सर्वाधिक आबादी दिल्ली की है। वर्ष 2011 के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली की आबादी 1.67 लाख, हरियाणा के अंतर्गत आने वाले इलाकों की आबादी 1.10 लाख, राजस्थान के अंतर्गत आने वाले इलाकों की आबादी 36 लाख और यूपी के अंतर्गत आने वाले इलाकों की आबादी 1.45 लाख है। हालांकि दिल्ली में शिक्षा का स्तर 86.3 फीसदी, हरियाणा के इलाकों में 78.2 फीसदी, यूपी के इलाकों की 77.7 फीसदी और राजस्थान के इलाकों की 71.7 फीसदी है।
उच्च शैक्षणिक संस्थान-
एनसीआर के क्षेत्र - कॉलेज - तकनीकी -वोकेशनल - मेडिकल कॉलेज

दिल्ली    - 101    - 90    - 93    -  42
यूपी     - 279    -336    - 317   -  62
हरियाणा  -  74    -289    - 434  -   28
राजस्थान -   99    - 31    - 183  -    11
कुल    - 553    - 746    - 1027  - 143

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home