Tuesday 6 January 2015

अयोध्या से चित्रकूट तक बनेगा हाइवे

केन्द्रीय परिवहन मंत्रालय ने दी मंजूरी
बलिराम सिंह, नई दिल्ली

देश-विदेश से आए श्रद्धालु भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या से लेकर उनकी तपोभूमि चित्रकूट का दर्शन अब आसानी से कर सकेंगे। जल्द ही केन्द्र सरकार अयोध्या से चित्रकूट तक सड़क का निर्माण करेगा।
दोनों दर्शनीय स्थलों के बीच आवागमन सुगम करने के लिए दो चरणों में सड़कों का निर्माण किया जाएगा। पहले चरण में फैजाबाद से इलाहाबाद और द्वितीय चरण में इलाहाबाद से चित्रकूट तक की सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस योजना के तहत सड़क के दोनों किनारों को 4-4 मीटर चौड़ा किया जाएगा।
स्थानीय सांसद ने की थी मांग-

फैजाबाद के सांसद लल्लू सिंह ने देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इस बाबत मांग की थी, जिसे गडकरी ने स्वीकार कर लिया है। गडकरी जल्द ही इस मार्ग का शिलान्यास करेंगे।
बता दें कि अयोध्या से चित्रकूट तक जाने वाली मौजूदा सड़क काफी जर्जर है, जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को आने-जाने में काफी दिक्कत होती है।
अयोध्या से वाराणसी तक फोर लेन-
इसके अलावा अयोध्या से वाराणसी तक सड़क को फोरलेन में तब्दील किया जाएगा। इस बाबत केन्द्र सरकार से हरी झंडी मिल गई है। इन दर्शनयीय स्थलों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रेल व सड़क के साथ-साथ हवाई यातायात को भी साकार करने का प्रयास किया जा रहा है।

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home