Sunday 18 January 2015

जान देकर सरयू में डूबते दोस्त को गौरव ने बचाया

राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से नवाजा जाएगा
बलिराम सिंह, नई दिल्ली

भगवान राम-सुग्रीव की दोस्ती, भगवान कृष्ण-सुदामा की दोस्ती आज भी जीवित है। एक दोस्त ने अपनी जान देकर अपने दोस्त को बचाया है। जी हां, इस बहादुर बच्चे को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से नवाजा जाएगा। उत्तर प्रदेश निवासी स्वर्गीय गौरव कुमार भारती दोस्त को बचाते समय नदी में डूब गया। 11 मार्च, 2014 की सुबह गौरव के मित्र विकास व देवा सरयू नदी में स्नान कर रहे थे। अचानक विकास डूबने लगा। यह देखते ही गौरव ने 30 फुट गहरे पानी में छलांग लगा दी। उसने विकास को नदी के किनारे तक पहुंचा दिया लेकिन शरीर अनियंत्रित होने से वह गहरे भंवर में फंस गया। उसके दोस्त देवा ने मदद के लिए एक नाविक को बुलाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। हादसे में गौरव की मृत्यु हो गई।
देश भर से चयनित 24 बहादुर बच्चों की सूची में गौरव को भी शामिल किया गया है। उसे 24 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित करेंगे।

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home