Sunday 12 October 2014

प्रधानमंत्री वाराणसी को समर्पित करेंगे ट्रॉमा सेंटर


-पूर्वांचल के लोगों को होगा लाभ
नई दिल्ली-

 प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 14 अक्टूबर को बीएचयू के नवनिर्मित ट्रामा सेंटर को जनता को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर वाराणसी में तैयारियां जोरों पर चल रही है। ट्रामा सेंटर के विशेष कार्याधिकारी प्रो. डीके सिंह के अनुसार ट्रॉमा सेंटर के उद्घाटन के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन 13 अक्टूबर को ही बनारस आ जाएंगे। बता दें कि ट्रॉमा सेंटर के उद्घाटन से पूर्वांचल की आबादी को खासा लाभ मिलेगा।

ट्रामा सेंटर एक नजर में-


-लागत - करीब 200 करोड़

-5 मंजिल अस्पताल, 7 मंजिल हॉस्टल

-पूरी तरह वातानुकूलित भवन

-334 बेड, 13 मॉड्यूलर ओटी

-50 बेड का इंसेंटिव केयर यूनिट
-43 चिकित्सका विशेषज्ञ
-475 पैरामेडिकल व नर्सिग स्टॉफ
-विभाग- प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, इमरजेंसी सर्जरी, जनरल सर्जरी, आर्थोपैडिक्स आदि प्रमुख

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home