7 रेसकोर्स में कुछ इस अंदाज में काशी के 500 प्रधानों से मिले मोदी - आप प्रधान, मैं मंत्री, दोनों से बनता है प्रधानमंत्री
बलिराम सिंह, नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अपने संसदीय क्षेत्र के 500 ग्राम प्रधानों
से कुछ इस अंदाज में मुलाकात की कि काशी की जनता प्रधानमंत्री की मुरीद हो गई। नई दिल्ली
स्थित रेसकोर्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने Varanasi संसदीय क्षेत्र के ग्राम
प्रधानों का स्वागत किया। वाराणसी संसदीय क्षेत्र से प्रधानमंत्री से मिलने वाले ग्राम
प्रधानों का यह चौथा समूह है।
बता दें कि काशी सदियों से धर्म-कर्म के लिए विश्वप्रसिद्ध है। प्रधानमंत्री
लाल बहादुर शास्त्री के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां से सांसद बनकर काशी
की शोभा बढ़ाए हैं। काफी व्यस्त होने के बावजूद अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से मुलाकात
करने का प्रधानमंत्री का यह अंदाज Kashi के लोगों को मोदी का मुरीद बना दिया है।
पति-पत्नी के साथ आए प्रधान-
Prime Minister Narendra Modi वाराणसी के प्रधानों से उनके पति (महिला प्रधान) अथवा पत्नी (पुरुष प्रधान)
के साथ मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री खुद अपने संसदीय क्षेत्र के प्रधानों की मेजबानी
कर रहे हैं। Banaras की गर्म जलेबी और कचौड़ी का लुत्फ उठाते-उठाते मोदी प्रधानों से इस
तरह मिलते हैं, जैसे बरसों से उन्हें जानते हों।
मुलाकात
के दौरान प्रधानमंत्री ने प्रधानों को अपने-अपने गांवों के स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति
और मिड डे मील की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने गांवों
में स्वच्छता के लिए भी प्रेरित किया। प्रधानमंत्री ने समूह से बेटों और बेटियों के
बीच किसी भी तरह का भेदभाव दूर करने की अपील की। उन्होंने बच्चों को Polio का टीका
लगवाने की जरूरत पर बात की। साथ ही भरोसा दिलाया कि जब भी उन्हें मोदी की जरूरत हो
वो बेझिझक अपने सांसद को याद करें।
सोमनाथ का दर्शन करने द्वारका जाएंगे
प्रधान-
प्रधानमंत्री
से मुलाकात के बाद प्रधानों को संसद और अक्षरधाम मंदिर का दर्शन कराया जाएगा। इसके
बाद इन्हें प्रधानमंत्री की जन्मभूमि Gujrat के द्वारका और Somnath Temple का दर्शन के
लिए गुजरात भेजा जाएगा।
आप प्रधान और मैं मंत्री, दोनों मिलकर
प्रधानमंत्री-
वाराणसी
के स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,
'आप प्रधान हैं और मैं मंत्री हूं। हम दोनों से ही प्रधानमंत्री बनता है। प्रधानमंत्री
ने अपने इस खास अंदाज से काशीवािसयों का दिल जीत लिया।
Labels: 7 Race Course, Gram Pradhan, Gujrat, Kashi, Narendra Modi, Parliament, PM, Sansad, Somnath Temple, Varanasi
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home