पेट में पॉलिथीन के ढेर से बीमार हैं गऊ माता
गाय और पॉलिथिन को लेकर प्रधानमंत्री जी
के नाम एक खत -
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी
भारत सरकार,
महोदय,
आज से चार साल पहले 7 अक्टूबर 2012 को मैंने
दैनिक भास्कर, फरीदाबाद में रिपोर्टिंग के दौरान गायों पर यह खबर लिखी थी। गौशाला में
मरने वाली गायों का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर साहब ने बताया था कि घरों के अंदर
पलने वाली गायों के पेट में भी पॉलिथिन पाया जा रहा है, जो कि गायों के स्वास्थ्य के
लिए बेहद खतरनाक है। खुले में घूमने वाली 80 फीसदी गायों के पेट में पॉलिथिन पाया गया है। कल आपने भी इस
मामले को बड़े स्तर पर उठाया है। अत: आपसे नम्र निवेदन है कि पॉलिथिन के इस्तेमाल को
प्रतिबंधित करने के लिए भारत सरकार एक सख्त नियम लागू करे। पॉलिथिन न केवल जानवरों
के पेट में जाकर जानलेवा साबित हो रहा है, बल्कि आज के समय 80 फीसदी नालियों के जाम
की मुख्य वजह भी पॉलिथिन है।
धन्यवाद, निवेदक
– बलिराम सिंह
सीनियर रिपोर्टर, दैनिक भास्कर
दिल्ली
मेल आईडी-baliram786@gmail.com
Labels: #cow, #PM, #polythene # cancer, #sewerchoke
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home